अवैध स्मैक तस्करी में शातिर महिला गिरफ्तार, 18.80 ग्राम स्मैक व मोबाइल बरामद

WhatsApp Image 2025-11-19 at 4.20.30 PM

बरेली। थाना भमोरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18.80 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना भमोरा पुलिस टीम नौरंगपुर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक महिला को मौके से दबोचा गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम मुमताज पत्नी राजू, उम्र 36 वर्ष, निवासी मोहल्ला पुराना शहर सूफी टोला, थानाक्षेत्र बारादरी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 18.80 ग्राम स्मैक और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। घटना के संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि वह स्मैक अनिल पुत्र महेन्द्रपाल निवासी ग्राम फिरोजपुर बाझा, थाना दातागंज, जिला बदायूं से लेकर बेचती थी। आज भी वह उसी से माल लेने आई थी, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार सहअभियुक्त अनिल फरार है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस टीम में सनी चौधरी, उनि शैलेन्द्र कुमार ,महिला उनि रीतु वैदवान , कांस्टेबल प्रदीप कुमार मौजूद थे।