दिल्ली की भजन सम्राज्ञी निकुंज कामरा औऱ आरुषि गम्भीर के संगीतमय भजनों पर भक्त झूमते रहे
बदायूँ। अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव के चतुर्थ सत्र में दिल्ली से आमन्त्रित भजन सम्राज्ञी निकुंज कामरा व आरुषि गम्भीर के द्वारा होटल फोर लीफ में मधुर संगीत के साथ भजनों का गायन किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य लोगों के साथ मंडल की पुरनपुर, चंदौसी, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत आदि शाखाओं के रसिकों ने भजनों का देर रात तक आंनद लिया। हम हाथ उठाकर कहते हैं कि हम हो गए राधारानी के, मेरो प्राणधन राधारमण, गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है आदि भजनों से तथा ब्याहुला के भजनों से तो ऐसा लगा कि साक्षात वृंदावन हमारे बदायूं में ही है। राधा माधव संकीर्तन मंडल के अध्यक्ष राहुल रस्तोगी ने बताया कि उत्सव का शुभारंभ 21 दिसम्बर को गौरी शंकर मंदिर से हुआ तथा सायंकालीन सत्र में दिल्ली से पधारे मनीष चौहान के द्वारा कृष्णा लॉन मेें गाये भजनों पर पूरा वातावरण राधामय हो गया।
उत्सव में विशिष्ट अतिथि देववृंद से आये हित हरिवंश के वंशज निकुंज महाराज व श्री गोविन्द महराज का आशीर्वाद व सानिध्य मंडल को प्राप्त हुआ। वार्षिकोत्सव में संरक्षक मणिकांत, मंत्री अंकित वैश्य के साथ साथ अनूप,अक्षत, अनमोल, अनुपम, कपिल, उज्जवल, मनोज राजीव, विनोद मथुरिया, दीपांक, विनायक, राजकमल, उपेंद्र, अमित वैश्य, पीतेश, आकाश, अजीत, शांत आदि भक्तजन थे।
