बदायूं के सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस की तैयारियां शुरू,कार्यक्रमों की घोषणा
बदायूं। शहर के इन्द्रचौक पर स्थित सेंट्रल मैथोडिड चर्च के पास्टर इंचार्ज एवम जिला अधीक्षक रेवरेंट पादरी सचिन रॉबिंसन ने bataya ki क्रिसमस का भारत वर्ष मै वरन सारे विश्व में बड़े जोश उत्साह के साथ मनाया जाता हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि क्रिसमस के आगामी पर्व की तैयारी जोरशोर पर हैं ।जल्दी चर्च की रंगाई पुताई का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें युवा वर्ग और छोटे बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और क्रिसमस के गीतों को गाकर प्रभु यीशु मसीह की प्रशंसा करेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व आपसी प्रेम भाईचारे का संदेश देता है और साथ ही साथ उन्होंने यह संदेश दिया कि हम अपने क्रिसमस पर्व के माध्यम से अपने समाज को प्रेम के संदेश को देना चाहते हैं जैसा कि प्रभु यीशु मसीह ने हमें सिखाया कि हम एक दूसरे से प्रेम करें। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को शाम 5:00 बजे युवाओं के द्वारा आराधना का संचालन किया जाएगा जिसमें मुख्य वक्ता रोहित मैसी जो की फ्लिप मेमोरियल Methodist चर्च मुरादाबाद में प्रभु के सेवक हैं वह यहां पर जवानों को परमेश्वर के वचन से उत्साहित करने के लिए उपस्थित होंगे। 25 नवंबर को शाम 5:30 चर्च की एनिवर्सरी बनाई जाएगी। जिसमें इस चर्च को लगभग लगभग 168 वर्ष हो चुके हैं बने हुए इसके उपलक्ष्य में चर्च एनिवर्सरी मनाई जाएगी इसमें मुख्य वक्ता नॉर्थ इंडिया रीजनल कॉन्फ्रेंस के Executive सेक्रेटरी रेवरेंट परमिंदर Massey होंगे जो परमेश्वर के वचन को लोगों के बीच बाटेंगे। इस कार्यक्रम की श्रृंखला में और भी बहुत से कार्यक्रम है। सचिन रॉबिंसन ने बताया कि वह आपको अवगत कराएंगे और साथ ही साथ एक बार फिर से उन्होंने इस बात को रखा है कि आप सब लोग अपने तमाम कार्यक्रमों के लिए जो की सेंट्रल Methodiat बदायूं में होने जा रहे हैं उसके लिए प्रार्थना अवश्य करें!
इस मौके पर Rev सचिन रॉबिंसन के साथ उनके सहायक पासवान अभिषेक सिंह डॉक्टर Soloman Morris मिस्टर सुशांत सिंह,Ayush Massey Aman Bharti ji,Shobhit singh, Harsh kant ,Shoen john आदि उपस्थित थे।
