फूल विक्रेता की ट्रक की टक्कर से हुई थी मौत, परिजनो ने पुलिस पर वाहन बदलने का लगाया आरोप
बरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र चौरासी घंटा मंदिर के पास की रहने बाली रिंकी सैनी ने आरोप लगाया है कि उनके पिता सतीश चन्द फूल विक्रेता थे उनकी सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में पुलिस द्वारा गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। प्रार्थिनी के अनुसार 5 सितंबर 2025 को उनके पिता मोटरसाइकिल से सिटी सब्जी मंडी जा रहे थे। चौपुला ओवरब्रिज कट से पहले पीछे से आए ट्रक संख्या UP 25 AT 1840 ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना के बाद रिंकी सैनी ने थाना कोतवाली में ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने संबंधित ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा भी किया था। रिंकी सैनी का गंभीर आरोप है कि विवेचना के दौरान थाना पुलिस ने ट्रक मालिक से ‘साठगांठ’ कर घटना में शामिल ट्रक को हटाकर उसकी जगह दूसरा वाहन UP 25 BT 5708 खड़ा कर दिया। यह भी कहा गया है कि नया लगाया गया वाहन न्यायालय से रिलीज भी करवा दिया गया और चालक की जमानत भी हो गई, जबकि वास्तविक आरोपी वाहन पर कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई गई।

रिंकी सैनी के अनुसार जब उन्होंने थाना पुलिस से इस संबंध में पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उन्हें यह भी कहा गया कि “आपके पिता खुद ट्रक से टकरा गए थे”, जबकि उनके पास वास्तविक ट्रक की तस्वीरें भी मौजूद हैं, जिनसे स्पष्ट होता है कि दुर्घटना में पीछे से टक्कर मारी गई थी।
पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से मामले में निष्पक्ष जांच, वास्तविक ट्रक को बरामद करने, दोषी वाहन मालिक व चालक पर सख्त कार्रवाई करने और कथित वाहन परिवर्तन की जांच कराने की मांग की है।
