एसडीएम ने किया बिल्सी सीएचसी का निरीक्षण बिल्सी। आज मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एसडीएम संजय कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधीक्षक डा.गौरव वर्मा, चिकित्साधिकारी डा.प्रशान्त त्यागी, डा.प्रवीन शर्मा, डा.प्रगति शर्मा, डा. नीरेश कुमार, डा.ब्रजेश कुमार संविदा चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद मिले। इसके अलावा संविदा पर तैनात दन्त चिकित्सक होरेश कुमार दिनकर, माया देवी वार्ड आया, धनदेवी वार्ड आया, उजमा सिद्दीक डेंटल हैजनिक, रिहान खान एमपीडब्लू अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में दो मरीज कुत्ते के काटने के एन्टीरैवीज इन्जेक्शन लगवाने वाले मिले। महिला प्रसव वार्ड में शेरवानो पत्नी फूल मोहम्मद निवासी बिल्सी, मोरकली पत्नी हरीदर्शन निवासी दीननगर शेखपुर, शिवानी पत्नी शालू निवासी रिसौली एवं रेखा पत्नी जसपाल निवासी सिरतौल पाई गई। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा अवगत कराया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। जिसके कारण स्वास्थ्य केन्द्र पर सामान्य प्रसव के भर्ती की व्यवस्था है। केन्द्र पर कुल तीन एम्बूलेंस हैं जो कि चालू हालत में हैं। स्वास्थ्य केन्द्र पर स्टॉक रजिस्टर देखा गया। सभी आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध पाई गई हैं। एन्टी रैवीज के 35 वॉयल एवं एन्टी स्नेक के 20 वॉयल मौके पर उपलब्ध मिले। स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड वैक्सीन का स्टॉक शून्य पाया है। स्वास्थ्य केन्द्र परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। एसडीएम के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में खासा हड़कंप मचा हुआ है।