बिल्सी के शाक्य भवन पर हुई सपा की बैठक बिल्सी। आज मंगलवार को समाजवादी पार्टी की एक बैठक बदायूं रोड पर स्थित शाक्य भवन पर आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में शामिल हुए प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी का यहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में आने वाला समय समाजवादी पार्टी का होगा। क्योंकि भाजपा सरकार में जनता पूरी से त्रस्त हो चुकी है। प्रदेश की गरीब जनता लगातार बढ़ रही मंहगाई की समस्या से जूझ रही है। मंहगाई के कारण गरीब जनता अपनी आवश्यकताओं को पूर्ति तक नहीं कर पा रही है। बावजूद इसके प्रदेश और केंद्र सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। विधानसभा उपाध्यक्ष फैजान राइन ने कहा कि 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। प्रदेश की मौजूदा सरकार किसानों का शोषण कर रही है। जिससे किसान पूरी तरह से पस्त हो चुका है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता शाक्य ने कहा कि सपा ने हमेशा किसानों के हितों के लिए काम किया है। प्रदेश में जब सपा सरकार थी तो किसानों के लिए सिंचाई के लिए मात्र साढ़े सात सौ रुपए का बिल अदा करना पड़ता था और मौजूद सरकार ने बिजली दरों को तीन गुना तक बढ़ा दिया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही जनता को तीन सौ यूनिट तक बिजली फ्री देने की योजना अखिलेश यादव ने बना ली है। इससे पहले भी कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस मौके पर वीरेंद्र जाटव, ललित गिरि, राम मोहन यादव, हरिओम शाक्य, इकरार अहमद, अमित यादव, भूपेंद्र दिवाकर, अनिल दीक्षित, मोरसिंह, सुखवीर तोमर, जगतसिंह, चेतन, तिलक सिंह, शामेअली खान, सौरभ सागर आदि मौजूद रहे।