उझानी-बिल्सी मार्ग पर संजरपुर के पास हुआ था हादसा बिल्सी। उझानी-बिल्सी मार्ग पर बीते दो दिन पहले हुई मार्ग दुर्घटना में घायल एक कार चालक की आज मंगलवार को इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। जबकि गंभीर रुप से घायल उनकी पत्नी जिला मुख्यालय पर इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या पांच बिजली उपकेंद्र रोड निवासी भुवनेश कुमार(27) पुत्र महेंद्र पाल झा जो नगर के एक मेंथा व्यापारी की कार को चलाता था। बीती शनिवार की शाम वह अपनी उझानी के एक गांव स्थित ससुराल से बोलेरो कार से अपनी पत्नी, पुत्र कृष्णा के साथ वापस लौट रहा था। तभी उझानी-बिल्सी मार्ग पर स्थित संजरपुर गांव के निकट उसकी कार सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ गई। जिसमें कार चालक भुवनेश कुमार और उनकी पत्नी नीलम और पुत्र कृष्णा घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए भुवनेश कुमार को इलाज के लिए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी आज मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो हुई। जबकि उसकी पत्नी नीलम का मुख्यालय स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। भुवनेश कुमार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। उसके निधन पर सभासद राजीव माहेश्वरी, कंचन ओझा, बंटी श्रीवास्तव, सुभाष शर्मा, महीपाल शास्त्री, रामबाबू श्रीवास्तव, सोहनपाल, विनोद कुमार आर्य, अनुग्रह सिंह, संजय कुमार विक्की कश्यप आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।