उझानी में सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत,मचा कोहराम

_1579702583

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बिल्सी संजरपुर मार्ग पर तीन दिन पहले ट्रैक्टर व बोलेरो कार की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।वाहनों की भिड़न्त में कार में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये।पति की हालत गंभीर देख परिजन घायल युवक को उपचार के लिये हायर सेंटर ले गये जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी का उपचार चल रहा है।बीती रात हायर सेंटर में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

रविवार की सुबह 25 जुलाई 2021 को थाना बिल्सी के वार्ड नं० 6 निवासी भूवनेश कुमार (30) पुत्र महेंद्रपाल अपनी पत्नी नीलम व बच्चों के साथ कार द्वारा थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम ललुईया नगला अपनी ससुराल आया था।शाम को जब वह कार द्धारा ससुराल से अपने घर बिल्सी जा रहा था।तभी थाना उझानी के ग्राम संजरपुर के समीप बिल्सी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे कार में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये।वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पति-पत्नी को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलो की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।जिला अस्पताल में चिकित्सको ने घायल भुवनेश कुमार की हालत गंभीर देख हायर सेंटर अलीगढ़ रैफर कर दिया जहां युवक की हालत बिगड़ती देख परिजन युवक को उपचार के लिये दिल्ली ले गये जहां 27 जुलाई 2021 मंगलवार की सुबह तड़के उपचार के दौरान भुवनेश कुमार की मौत हो गई।भुवनेश कुमार की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वहीं मृतक भुवनेश कुमार की पत्नी का उपचार चल रहा है।पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है वहीं ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।