मदर्स पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा,छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच हुई

WhatsApp Image 2025-11-15 at 3.07.40 PM

बदायूं। मदर्स पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ राजपाल सिंह( ऑप्टोमेट्रिस्ट ), डॉ रोहित शर्मा (डेंटिस्ट ), डॉ काजल यादव (डेंटिस्ट) , डॉ यादपाल शाक्य (लैब टेक्नीशियन), डॉ मुदित वार्ष्णेय ( जूनियर रेजिडेंट), तथा स्टाफ नर्स ममता शाक्य और ए.एन. एम. रश्मि आदि उपस्थित रहे।


सबसे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान ने सभी चिकित्सकों तथा उनकी टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात चिकित्सकों की टीम ने सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें बच्चों के कान, नाक, गला, आंख, नाखून, दांत एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए । सभी चिकित्सकों ने जांच के पश्चात विद्यार्थियों को आवश्यक परामर्श दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि संतुलित आहार, समय पर नींद और स्वच्छता से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वह अपने परिवार और मित्रों को भी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित करें। इस शिविर में बच्चों में स्वच्छता, पोषण एवं नियमित जांच पर विशेष जोर दिया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान ने चिकित्सक टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कैंप के माध्यम से बच्चों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराने की प्रेरणा मिलती है। और हम आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे ताकि हमारे बच्चे स्वस्थ, सुरक्षित और जागरूक बनें।
इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ दीपशिखा पंत तथा समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।