विद्या भारती अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतींद्र ने किया पत्रिका का विमोचन

WhatsApp Image 2025-11-15 at 2.44.59 PM

बरेली ।स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में प्रवास पर आए विद्या भारती के केंद्रीय अधिकारी अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतींद्र जी ने आज विद्यालय में शिशु वाटिका का अवलोकन किया और नन्हे मुन्ने शिशुओं द्वारा शिशु वाटिका की सभी 12 शैक्षिक व्यवस्थाएं तथा 14 क्रियाकलाप तथा शिशु वाटिका द्वारा कराए जाने वाले सभी 14 कार्यक्रमों का गंभीरता के साथ अवलोकन किया शिशुओं द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को बारीकियां के साथ देखा और उसमें क्या-क्या परिवर्तन होड सकता है वह सभी सुझाव शिशु वाटिका की आचार्या बहनों को दिए माननीय सह संगठन मंत्री यतींद्र जी के साथ संगठन मंत्री ब्रज प्रदेश हरिशंकर जी,

प्रदेश निरीक्षक यशवीर जी, सह प्रदेश निरीक्षक हरवीर जी, प्रांत शिशु वाटिका प्रभारी राम किशोर जी भारतीय शिक्षा समिति के मंत्री अनिल गर्ग के साथ में विद्यालय शिशु वाटिका की हस्तलिखित पत्रिका “उड़ान नन्हे कदमों की” का विमोचन अपने कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर कांति कपूर सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज विद्यालय की की अध्यक्षा डॉक्टर रश्मि शर्मा, व्यवस्थापिका श्रीमती सरोज अग्रवाल, सह व्यवस्थापिका श्रीमती मोना शर्मा एवं विद्यालय की कोषाध्यक्ष श्रीमती सुषमा दीक्षित, श्री दिनेश मलिक व्यवस्थापक, श्री राकेश शर्मा सह व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग एवं प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह उपस्थित रहे। हस्तलिखित पत्रिका का संपादन श्रीमती अलका नवीन एवं श्रीमती नीलम मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उक्त जानकारी शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने दी।