पंजाबी महासमिति,पंजाबी समाज सेवा समिति,सनातन धर्म सभा ने एकता यात्रा को स्वागत किया
बदायूं। आज शहीद भगत सिंह चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई एकता यात्रा का स्वागत पंजाबी समाज सेवा समिति सनातन धर्म सभा उत्तर प्रदेश पंजाबी महासमिति के प्रदेश मंत्री देवेंद्र मिनोचा उर्फ मोनू मिनोचा एवं दरगाह श्री नाथ कमेटी द्वारा किया गया। तीनों संस्था ने संयुक्त रूप से भगत सिंह चौक पर स्वागत किया जिसमें पंजाबी समिति की अध्यक्षता परविंदर सिंह दुआ उपाध्यक्ष ने की एवं उपाध्यक्ष राजेंद्र अनेजा के साथ पूरी समिति के लोग उपस्थित रहे । साथ में सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष डीके चढ़ा श्री सनातन धर्म सभा के सभी मेंबरों के साथ उपस्थित रहे एवं दरगाह मंदिर की कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन भसीन भी अपनी पूरी कमेटी मेंबरों के साथ उपस्थित रहे । एकता यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। उसके बाद भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता आदि ने पंजाबी समाज के सभी मेंबर्स के साथ भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह का माल्यार्पण किया एवं सभी कार्यकर्ताओं को एवं सभी संस्थाओं को साथ चलने का आग्रह कर पदयात्रा का आगे की ओर प्रस्थान किया इस मौके पर समिति एवं समाज के सदस्यों में महासचिव गुरदीप सिंह ढींगरा , नवनीत प्रताप सिंह दुआ,गौरव ग्रोवर,देवेंद्र ढींगरा,सुनील ढींगरा,अनिल जटवानी, तनुज आहूजा,विकास आहूजा,विशाल दीवान ,रूपेंद्र लाम्बा,अंकित मल्होत्रा संजय खुराना,प्रिंस मेहंदी रत्ता आदि मेंबर उपस्थित रहे।
