सम्भल। बाल दिवस पर होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन, संभल शाखा द्वारा कार्यक्रम आयोजित शिव देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, कादरपुर, कुकैटा, संभल में बाल दिवस मनाया गया आज होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन की संभल शाखा द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में शिव देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, क़ादरपुर, कुकैटा, संभल में बाल दिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। बच्चों में अत्यंत उत्साह और आनंद के साथ बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को पेंसिल बॉक्स, पेंसिल एवं स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। संस्था द्वारा सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं। इस संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन संभल जिला समन्वयक सुश्री स्वीटी सिंह द्वारा किया गया। साथ ही दिक्षा सिंह, रेखा गौतम एवं उनकी टीम ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कि