बाल दिवस पर भव्य रूप से आयोजित हुआ सदगुरु बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी

hhhgh
previous arrow
next arrow

चित्रकूट।परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज की पावन प्रेरणा से संचालित श्री सदगुरु शिक्षा समिति के तत्त्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस के अवसर पर सदगुरु बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन सदगुरु शिक्षा समिति एवं श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संयुक्त प्रयासों से अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सदगुरु पब्लिक स्कूल, विद्याधाम विद्यालय, श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय, सदगुरु नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्कूल तथा सदगुरु कंप्यूटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, अंतरिक्ष, चिकित्सा विज्ञान और नवीन अनुसंधान क्षेत्रों से जुड़े 200 से अधिक आकर्षक और ज्ञानवर्धक मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किए। इन मॉडलों में स्वच्छ ऊर्जा, अंतरिक्ष अन्वेषण, रोबोटिक्स, जल संरक्षण, स्वास्थ्य तकनीक, डिजास्टर मैनेजमेंट और आधुनिक विज्ञान के कई रोचक विषयों को शामिल किया गया था। बच्चों की रचनात्मकता, तकनीकी समझ और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।प्रदर्शनी में आने वाले आगंतुकों और अभिभावकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के भीतर अनुसंधान, जिज्ञासा और नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं। इसी के साथ छात्रों ने 60 से अधिक स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए, जिनमें घरेलू पकवानों से लेकर आधुनिक फास्ट फूड तक की विविधता देखने को मिली। इन स्टॉलों का उद्देश्य बच्चों में उद्यमिता, प्रबंधन और टीमवर्क की भावना विकसित करना था। उद्घाटन सत्र एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भरत मिश्र और विशिष्ट अतिथि जयपुर से पधारे श्री प्रमोद भाई हरियाणी रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन और गुरु पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद सदगुरु पब्लिक स्कूल और विद्याधाम विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत, समूह नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रही, जिसमें छोटे बच्चों ने विभिन्न ऐतिहासिक, पौराणिक, वैज्ञानिक और सामाजिक विषयों पर आधारित वेशभूषा धारण कर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों के आत्मविश्वास और मंच प्रदर्शन ने दर्शकों का मन जीत लिया।समस्त आयोजन में चित्रकूट अंचल के 12 से अधिक विद्यालयों के 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ. बी.के. जैन और अध्यक्ष उषा बी. जैन ने मुंबई से संदेश के माध्यम से बच्चों और शिक्षकों को शुभकामनाएं भेजीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें अपने ज्ञान तथा प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं। समारोह में उपाध्यक्ष अनुभा अग्रवाल, सचिव आर.बी. सिंह चौहान, जानकीकुंड चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राजपूत, सविता बेन हरियाणी, प्राचार्य शंकर दयाल पांडेय, राकेश तिवारी, तुषारकांत शास्त्री, सुरेंद्र तिवारी, मंजुला वानी, दीपक वानी, फिरोज हसन खान, अंजनी भटनागर समेत सभी विद्यालयों के आचार्यगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बड़ी संख्या में छात्र अभिभावक, गुरुभाई-बहन तथा सदगुरु परिवार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।संपूर्ण कार्यक्रम उत्साह, रचनात्मकता और नवाचार से परिपूर्ण रहा तथा बाल दिवस को यादगार बनाने में सफल रहा।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights