शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मना बाल दिवस,सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित हुए विभिन्न खेल
बदायूं। विद्या भारती विद्यालय शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर सिविल लाइन्स में बाल दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के भैया-बहिनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न खेलों का आनंद लिया।
माँ सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूँ के जिला प्रचारक भरत लाल जी एवं प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया। पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पार्चन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। विद्यालय के अनेक भैया बहिनों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता पुष्पा श्रीवास्तव ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं विद्यालय के आचार्य राकेश मिश्रा ने कहा कि पंडित नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था इसलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रचारक भरत लाल जी ने सभी भैया बहिनों को बाल दिवस की शुभकामनाएं प्रदान कीं। साथ ही युवाओं के लिए पांच आयाम – कृतित्व, व्यक्तित्व, नेतृत्व, समझदारी और विवेक पर ध्यान देने की बात कही।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात कक्षानुसार भैया बहिनों के खेल कराए गए। नर्सरी से द्वितीय तक के भैया बहिनों को गुब्बारा युद्ध, गणेश छू, अंग छू, सिर पर गिलास रखकर चलना, नींबू चम्मच दौड़, नेता की खोज आदि खेल कराए गए। कक्षा तृतीय से पंचम तक कबड्डी, रुमाल झपट्टा, शक्ति परीक्षण, खो-खो, संख्या बनाना आदि खेल कराए गए। पूरे दिन भैया बहिनों ने खेलों का जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में समस्त शिशुओं को सूक्ष्म जलपान कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य कौशल किशोर पाठक ने किया। बाल दिवस के समस्त कार्यक्रम सर्व व्यवस्था प्रमुख आचार्य लालाराम वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुए। कार्यक्रम को संपन्न कराने में विद्यालय के आचार्य भोलेनाथ पाठक, रूपेंद्र सिंह, सुबोध मिश्रा, राकेश कुमार, नरेश पाल सिंह, निरंजन सिंह, अविलेश यादव, मुकेश तिवारी, राजीव कुमार सिंह, आयुषी, पुष्पा श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, रिया राजपूत, ज्योत्सना सिंह, अंचल पाठक, कंचन गुप्ता, सुमन शर्मा, प्रियंका सिंह, कार्यालय प्रमुख राजकुमार गोला एवं देवेंद्र कुमार का पूर्ण सहयोग रहा।




















































































