बरेली। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम का आयोजन डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आई महिलाओं की समस्याओं को विस्तार से सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुभाष नगर की तीन छात्राओं शिखा गंगवार, वंशिका और नेहा को सम्मानित किया गया। इन छात्राओं ने पंजाब में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल) हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। जिलाधिकारी ने स्वयं मेडल पहनाकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। डीएम ने संवाद कार्यक्रम में बताया कि शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शी रूप से पहुँचे, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों तथा विद्यालय की छात्राओं से भी वार्ता की। जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने महिला कल्याण विभाग की योजनाओं कन्या सुमंगला, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी परमेश्वरी, मिशन कोऑर्डिनेटर रिंकी सैनी, वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक चंचल गंगवार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम इसके अतिरिक्त बाल दिवस के अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा के नेतृत्व में राजकीय दत्तक ग्रहण इकाई में आवासित अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर बाल दिवस मनाया गया तथा बच्चों को मिष्ठान व जलपान वितरित किया गया।