बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में बुधवार को बरेली क्लब दशहरा ग्राउंड के सामने एल.ए.अपार्टमेंट में गीत-संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मधु वर्मा की सरस्वती जी की वंदना से हुआ। सबसे अच्छी प्रस्तुति पर नीरज टंडन को सम्मानित किया गया। उनको प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो.अजय शर्मा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र सक्सेना ने दिया। गीत-संगीत संध्या का प्रारंभ अरुणा सिन्हा के सदाबहार गीत नैनों में बदरा छाए बिजली सी चमके हाय ने समां बांध दिया ,दीप्ति शर्मा का गीत अजीब दास्तां ये कहाँ शुरू कहाँ खत्म ने वातावरण भावमय कर दिया,बेबी शर्मा के गीत आपकी नजरों ने समझा बहुत पसंद किया गया। विजय ने पुकारता चला हूँ मैं पर श्रोताओं ने खूब खूब तालियां बटोरी। कमल भाटिया का गीत ओ मेरी रानी ले जा छल्ला निशानी पर खूब पसंद किया गया। अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे बहुत पसंद किया गया। मधु वर्मा ने रुक जा रात ठहर जा रे चंदा सुनाकर खूब तालियां बटोरी।इनके अतिरिक्त नीरज टंडन के गीत ने धूम मचा दी उनको सर्वश्रेष्ठ गायक का एवार्ड दिया गया। नीतू टंडन,मुकेश सक्सेना, प्रकाश सक्सेना,शकुन सक्सेना, जितेंद्र सक्सेना, अनिल गुप्ता,शोभा सक्सेना,डॉ. घुंघरू जायसवाल, रीता सक्सेना, इन्द्र देव त्रिवेदी, सुनील शर्मा, डॉ. अजय शर्मा ने मोहक गीत प्रस्तुत किये। सभी का आभार नीरज टंडन ने व्यक्त किया। ए. एस. अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल,निम्मी शर्मा,रश्मि सक्सेना,संध्या भाटिया,मंजू गुप्ता मौजूद रहीं।