उझानी । नगर के किड्स प्लैनेट प्ले ग्रुप स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पहले दिन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। सभी नन्हे मुन्ने बच्चे तरह-तरह की वेशभूषा में आए आम , केला ,आलू ,गाजर ,फेसबुक, सोशल मीडिया ,बनकर आए फैंसी ड्रेस में आए बच्चों ने मन मोह लिया ।संचालिका वंदना बब्बर ने बताया इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की रचनात्मक और आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को मंच पर बोलने तथा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन करने का मौका मिलता है अध्यापकों में भी बच्चों को 14 नवंबर के बारे में बताया उन्होंने कहा इस दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म दिवस मनाते हैं वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू कह कर बुलाते थे कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा देखने लायक थी क्लास नर्सरी मैं प्रथम स्थान पर अद्विक प्रताप सिंह, पराक्रम, तरूशी द्वितीय स्थान पर क्रीवा, आयशा, समर्थ, अनुष्का तृतीय स्थान पर गिनीशा, आनंदी ,वेदांश रहे तथा सातवना पुरस्कार अनव ,तन्मय, अध्या अग्रवाल को दिया गया क्लास एलकेजी में प्रथम स्थान पर अथर्व शर्मा, पार्थ साहू, द्वितीय स्थान पर मिसकी वार्ष्णेय, रेयांश गुप्ता तृतीय स्थान पर हर्षवर्धन, यशस्वी ,सृष्टि रही सतवना पुरस्कार भाव्यांश, अद्विक प्रताप, दिव्यांशी, फायदा सीतांशी को दिया गया क्लास यूकेजी में प्रथम स्थान पर आरव गुप्ता, आरजू, आन्वी जैन द्वितीय स्थान पर अमायरा, आयशा, प्रज्ञा, तेजस तृतीय स्थान पर सैय्यदा, इबरा, सिया, अद्विक रहे।सतांवना पुरस्कार गिन्नी, मिस्टी ,रियांश जैन को दिया गया। प्लेग्रुप के सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।। जिसमें आर्य मित्तल ,अली खान, जियान,अनाबिया नूर, समेश गोयल ,अयांश त्यागी ,जानवी अग्रवाल, एकांश ,विराज , देवांश सचदेवा आदि बच्चे शामिल रहे।।