बरेली। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा एसआईआर अभियान के अंतर्गत कैंट विधानसभा, बरेली के वार्ड 75 एजाज नगर, वार्ड 40 सहसवानी टोला, वार्ड 11 कटरा चांद खान, वार्ड 6 नवादाशेखान एवं वार्ड 68 खन्नू मोहल्ला में कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिनेश दददा एड. एवं समन्वयक शहर व कैंट विधानसभा डॉ हरीश गंगवार ने बीएलए नियुक्ति हेतु फॉर्म भरबाये और अब तक सैकड़ो बीएलए नियुक्त कर दिए । दोनों नेताओं ने नियुक्त बीएलए कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एस आई आर के कार्यों हेतु मतदाताओं व बी एल ओ के साथ लगकर वोटरों के वोट की सुरक्षा करें और वोटर फॉर्म को भरवाने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने बी एल ओ द्वारा वोटर फॉर्म वितरित किए जाने के कार्यों को जांचा परखा एवं मतदाताओं व बी एल ओ की व्यवहारिक कठिनाइयों को समझा और और कहा कि वे इस संबंध में अधिकारियों से वार्ता करेंगे ताकि एस आई आर का कार्य और अच्छी तरह से संपन्न हो सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से सैकड़ो स्थानीय लोगों के साथ सर्वश्री महानगर उपाध्यक्ष डा.बीना जयसवाल, उपाध्यक्ष तबरेज खान, पार्षद महामंत्री सादिक अंसारी, मनोज शर्मा, आफताब आलम, मुकेश वाल्मीकि, सुरेश वाल्मीकि, यामीन अंसारी, राजेश पाल, योगेश जायसवाल, ज्ञानेश साहू, एवं मुन्ना लाल आदि उपस्थित रहें ।