Bihar Assembly Election 2025: तेजस्वी यादव ने परिवार संग किया मतदान, नीतीश-गिरिराज-सम्राट चौधरी समेत कई दिग्गज नेताओं ने भी डाला वोट

hhhgh
previous arrow
next arrow

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान आज सुबह नेताओं और मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने परिवार के साथ पटना के वेटरनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। उनके साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। मतदान के बाद राबड़ी देवी ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं दोनों बेटों के साथ हैं, तेजप्रताप अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं, मैं मां हूं और दोनों को शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे घरों से निकलकर मतदान करें और अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा से प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने भी पटना में मतदान किया और कहा कि हर वोट कीमती है, इसलिए हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए। तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्या ने भरोसा जताया कि इस बार बिहार की जनता डबल इंजन सरकार को सत्ता से बाहर करेगी। इस बीच उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह ‘ललन’, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत कई दिग्गज नेताओं ने भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले। तारापुर में मतदान के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास हुआ है, वह आगे भी जारी रहना चाहिए और लोगों को विकास के लिए वोट देना चाहिए। गिरिराज सिंह ने लखीसराय में मतदान के बाद कहा कि बुर्का पहनने वाली महिलाओं की पहचान की जांच कोई धार्मिक पक्षपात नहीं बल्कि वोट चोरी रोकने का कदम है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान में नहीं रहते, न बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी, न शरिया कानून लागू होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने गृह नगर बख्तियारपुर में मतदान किया और सोशल मीडिया पर लिखा कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि लोकतंत्र में नागरिकों का कर्तव्य भी है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने की अपील की और कहा कि बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है, यहां की मिट्टी के हर कण में लोकतंत्र की भावना बसती है। राज्य सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पत्नी दीपमाला श्रीवास्तव के साथ दीघा विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया, जबकि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने गौरा बौराम में अपने परिवार के साथ मतदान करते हुए कहा कि यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव है और हम बिहार के विकास के लिए दीर्घकालिक योजना लेकर आए हैं। रालमो प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने वैशाली में मतदान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है— पहले मतदान, फिर जलपान, इसलिए हर व्यक्ति को पहले वोट देना चाहिए। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने भी विश्वास जताया कि इस बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। सारण जिले के एकमा में गायक से नेता बने राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने भी मतदान किया। वैशाली जिले में एक रोचक दृश्य देखने को मिला जब एक प्रत्याशी भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचा और लोगों से मतदान की अपील की। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जिसमें सहरसा में 15.27%, बेगूसराय में 14.6% और मुजफ्फरपुर में 14.38% मतदान हुआ। राज्य भर में मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। पहले चरण में 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights