बरेली। थाना भुता क्षेत्र में मोटरसाइकिल टच होने के विवाद में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाले मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। मामला ग्राम रूपियापुर का है। वादी अनुरोध कुमार पुत्र शिवराज बहादुर की तहरीर पर थाना भुता में अभियुक्त हरीश मौर्य, धर्मेंद्र और मोहनलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के अनुसार होली तिराहे पर मोटरसाइकिल छू जाने से विवाद हुआ। गुस्से में आरोपी हरीश मौर्य घर से कुल्हाड़ी लाकर वादी के छोटे भाई प्रमोद कुमार के सिर पर वार कर भाग गया। हमले में प्रमोद के माथे पर गहरी चोट आई और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। भुता पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 30 अक्टूबर को सुबह 8:42 बजे हरीश मौर्य पुत्र मोहनलाल निवासी रूपियापुर को ग्राम गंगापुर से रसूला मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर गन्ने के खेत से कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई, जिसे हमले के बाद वह छिपाकर भाग गया था। उसने खून के धब्बे पानी से धोने की बात भी कबूल की। पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेन्द्र सारस्वत , कांस्टेबल निर्भय कुमार, अनिल कुमार मौजूद थे।