ज्ञान, कला और संस्कृति का संगम: जीआरएम स्कूल के वार्षिकोत्सव में दिखा छात्रों की प्रतिभा का प्रतिबिंब
बरेली। श्री गुलाब राय मॉण्टेसरी स्कूल, डोहरा रोड परिसर में विद्यालय का वार्षिक उत्सव ‘प्रतिबिंब’ बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। नन्हें-मुन्ने छात्रों की कलात्मक प्रस्तुतियों और शिक्षकों के अथक प्रयासों ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। रंगारंग कार्यक्रमों से सजी शाम विद्यालय बैंड द्वारा सभी अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक सम्मान पूर्वक लाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ आस्था अग्रवाल एवं गुलाबराय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की चेयरपर्सन ऊषारानी अग्रवाल, अध्यक्ष रवि अग्रवाल, प्रबंधक राजेश अग्रवाल ‘जौली’ युवा निदेशक त्रिजित अग्रवाल, जीआरएम जूनियर बिंग नैनीताल मार्ग की समन्वयक विनीता सक्सेना एवं प्रधानाचार्य शील सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। प्रबंधक राजेश अग्रवाल ‘जौली’, निदेशक त्रिजित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें शिक्षा, खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में स्कूल की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। इस वर्ष के वार्षिकोत्सव का विषय ‘विविधता में एकता’ था। छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगी वेशभूषा में आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। इनमें शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य और समकालीन नृत्यों का मिश्रण शामिल था। भरतनाट्यम्, टिनीटोज हरमॅनी, काग़ज़ के दो पंख लेके, रुखी सूखी रोटी, सूफी सिम्फनी साॅन्ग एंड इंस्ट्रूमेंटल, मुर्शिद की होली, पंजाबी भांगड़ा, द लीजेंड ऑफ मराठाज़, रिद्मस् ऑफ राजस्थान, धड़क-धड़क एंड हूरूरू डांस, योगास्टिक, पीकॉक डांस, राजस्थानी पपेट डांस और दक्षिण नृत्य संगम कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे । नृत्य की बात हो या संगीत की, छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं। सामूहिक गीत, कथक नृत्य, गुजराती नृत्य, पंजाबी नृत्य, क्षेत्रीय नृत्य की प्राचीन व नवीन विधाओं से समाँ बाँध दिया। श्री गुलाबराय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 77 वर्ष पूर्ण होने पर दृश्य-श्रव्य उपकरणों द्वारा जीआरएम की उपलब्धिपूर्ण व रोमांचक यात्रा को देखकर सभी अतिथि व गणमान्य अभिभूत हो उठे। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया एवं उन छात्रों एवं अध्यापकों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने बेहतरीन परीक्षा परिणाम देते हुए वर्ष 2024-25 में 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा में जीआरएम स्कूल, डोहरा रोड परिसर का परचम लहराया। कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 94 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 88 प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की, कक्षा 10 कुल 117 विद्यार्थी शामिल हुए और 112 ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। कक्षा 12 से बरेली जनपद में द्वितीय व विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे केशव भाटिया 21000 का चेक, चेैतन्य मेहरोत्रा को 15000 का व दिव्यांश रस्तोगी को 11000 का चेक प्रदान किया गया। कक्षा 10 की जिला टाॅपर मेधा सिंह को 11000 ₹ की धनराशि चेक द्वारा प्रदान की गई। विभिन्न विषयों में शतप्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा १ से बारह के 90 + सीजीपीए प्राप्त विद्यार्थियों एवं 100 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। शिक्षकवर्ग में कक्षा 10 व 12 का अच्छा परीक्षा फल देने के लिए अध्यापकों को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया एवं सौ प्रतिशत उपस्थिति के लिए रचना सहगल व सुदर्शन शर्मा को नकद पाँच-पाँच हजार रुपये प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। वर्ष पर्यन्त हुई अंतरसदनीय प्रतियोगताओं के आधार पर प्राप्त परिणाम के अनुसार रूबी सदन ने वर्ष भर शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्राॅफ़ी पर कब्जा ज़माया। फर्स्ट रनर अप की ट्राॅफी सफ़ायर सदन को मिली।
मुख्य अतिथि ने सराही छात्रों की प्रतिभा मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्रों की प्रतिभा और स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों को सांस्कृतिक मूल्यों और रचनात्मकता से जोड़ती है।” उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इसी लगन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में, मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष भर विभिन्न क्षेत्रों शैक्षिक उत्कृष्टता, खेलकूद, और अनुशासनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। छात्रों को पुरस्कृत करते हुए प्रबंधक राजेश जौली ने अपने उद्बोधन में श्री गुलाब राय मॉण्टेसरी स्कूल की शैक्षिक उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से प्रशंसनीय कार्य कर रहा है सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन में कौशल किशोर, विष्णु सागर, आदर्श सिंह,हिना सिंह कल्पना द्विवेदी,दामिनी भट्ट खुशबू गंगवार ,स्वीटी रस्तोगी, अञ्जलि शर्मा, लवी चाँदना व सभी शिक्षकों सहयोग रहा। कार्यक्रम के समग्र प्रभारी लवी चाँदना व रजत भट्टाचार्य रहे । कार्यक्रम का संचालन सौरभ सक्सेना व ट्विंकल गुप्ता ने किया।




















































































