बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹25,000 के इनामी अभियुक्त उस्मान को 98 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार 30 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर ब्लॉक गेट के पास कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में खड़े उस्मान पुत्र शाबिर हुसैन, निवासी मोहल्ला सराय वार्ड संख्या 15 को दबोचा गया। तलाशी में उसके कब्जे से 98 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित था। उस्मान के विरुद्ध मु.अ.सं. 425/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह किसी अज्ञात व्यक्ति से स्मैक खरीदकर बरेली समेत आसपास के इलाकों में फुटकर में बेचता था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार , उ.नि. अनूप सिंह, हे.कां. विपिन कुमार , कांस्टेबल अक्षय कुमार पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार पर कड़ा शिकंजा कसने के लिए अभियान जारी रहेगा।