बदायूँ । जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि 18 नवम्बर 2025 को समय प्रातः 10ः00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय बदायॅॅू की ओर से आसिम सिद्दीकी मैमोरियल डिग्री कालेज बदायॅॅू परिसर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में लगभग 10 कम्पनियॉं प्रतिभाग करेंगीं। जैसे एस0आई0एस0 इन्डिया लिमिटेड देहरादून, पुखराज हैल्थ केयर प्रा0लि0 मुरादाबाद, पज्जो सर्विस प्रा0लि0 नोयडा, फिलिप कार्ड कम्पनी प्रा0लि0 नोयडा, शिवशक्ति एग्रीटेक कम्पनी प्रा0लि0, एस0एन0स्टाफिग साल्यूशन प्रा0लि0, मदरसन कम्पनी प्रा0लि0, जे0बी0 इलैक्टानिक प्रा0लि0, ब्राईट फयूचर एण्ड हर्बल प्रा0लि0, भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड नोयडा इत्यादि। इन कम्पनियों में लगभग 650 पद रिक्त है। इस रोजगार मेलें में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आई0टी0आई0 एवं जी0टी0आई0 उत्तीर्ण समस्त ट्रैडों के अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। यह येजना उत्तर प्रदेश सरकार के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की सौगात है। उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने सभी प्रमाण पत्रों एवं शैक्षिक योग्यता बॉयोडाटा सहित अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठायें। रोजगार मेला उ0प्र0 शासन की महत्वाकांक्षी योजना है।