बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने चोरी की गई स्कूटी सहित एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एक नवंबर को वादिनी मुस्कान पत्नी शारुक निवासी सहसवानी, तालाब वाली मस्जिद के पास द्वारा थाना बारादरी में तहरीर दी गई थी कि उनकी होन्डा एक्टिवा स्कूटी (नं. UP25EB9523, रंग काला) पैराडाइज बारात घर के सामने से अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। इस संबंध में थाना बारादरी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम ने 12 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर जगतपुर चौराहे के पास से आरोपी मुज्जमिल पुत्र नन्हे, निवासी एजाज नगर गोटिया, निकट पुराना कब्रिस्तान, थाना बारादरी को चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह कम पढ़ा लिखा है तथा मोबाइल फोन खरीदने के लिए पैसे की आवश्यकता थी। विवाह स्थल में भीड़ का फायदा उठाकर उसने स्कूटी को चोरी किया था और उसे बेचने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मामले में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि करते हुए आरोपी को न्यायालय में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया है गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय , उ.नि. अवनीश कुमार , हेका अनूप तोमर , कांस्टेबल यश गौड़ मौजूद थे।