सहसवान।सहसवान विधानसभा के सहसवान नगर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर एक बूथ लेवल की मीटिंग का आयोजन किया गया इस जिस मीटिंग में बरेली जोन के मुख्य कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सागर और पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली ने शिरकत की और सहसवान नगर के मोहदीनपुर सेक्टर के सभी 10 बूथों का गठन किया गया उसके बाद सहसवान नगर के बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष अज़हर खान ने बसपा सहसवान नगर कमेटी का कमेटी का पुनःगठित की गई जिसने मुकर्रम अली को नगर का उपाध्यक्ष और विकास सागर को नगर का महासचिव व अमित बाल्मीकि को नगर का कोषाध्यक्ष बनाया गया नगर कमेटी के बनने पर इन सभी पदाधिकारियों का पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली ने गले में फूलों की माला डालकर उनका स्वागत किया और पार्टी को की नीतियों को सहसवान नगर में घर-घर तक पहुंचाने का काम करने को कहा और संगठन को मजबूत बनाने को कहा जिससे कि आने वाले 2022 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी सहसवान विधानसभा से अधिक से अधिक मतों से जीतकर बहन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत करने का काम करें जिससे कि पांचवी बार बहन कुमारी मायावती मुख्यमंत्री बने और कहा सहसवान नगर का विकास जो 70 सालों से अभी तक नहीं हुआ है सहसवान के विकास के लिए बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को जितना बहुत जरूरी है क्योंकि यहां पर कई बार के समाजवादी पार्टी के विधायक ने कोई विकास कार्य नहीं किया जिससे कि सहसवान नगर पिछड़ा हुआ है सहसवान का विकास हो सके और सहसवान की तरक्की हो सके जो टूटी हुई सड़के हैं ना शिक्षा व्यवस्था है न स्वास्थ्य व्यवस्था है ना ही कोई रोडवेज बस स्टैंड की व्यवस्था है जिससे कि हमारे सहसवान काफी पिछड़ा हुआ है इस पिछड़ेपन को दूर करने के लिए बहन कुमारी मायावती को उत्तर प्रदेश पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाएं और सहसवान विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोटों से जीता कर उत्तर प्रदेश की विधानसभा में पहुंचाने का काम करें इस मीटिंग में नगर कमेटी और विधानसभा कमेटी व जिला कमेटी के पदअधिकारी मौजूद रहे मीटिंग का संचालन बसपा सहसवान नगर अध्यक्ष अज़हर खान ने किया।