बिल्सी। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन(एनटीपीसी) में असिस्टेंट मैनेजर के पदपर तैनात नगर के मोहल्ला संख्या दो कोटरा निवासी एवं फोटोग्राफर दिनेश चंद्र वार्ष्णेय के छोटे पुत्र अनुज वार्ष्णेय को कंपनी ने डिप्टी मैनेजर के पद प्रमोशन किया है। जिससे उनके परिवार और मित्रों ने खुशी जाहिर की है। वर्तमान में नबीनगर बिहार में कंपनी के प्लांट में कार्यरत हैं। उनके पिता ने बताया अनुज ने परिवार ही नहीं वार्ष्णेय समाज का क्षेत्र में नाम रोशन किया है। अनुज की प्रारंभिक शिक्षा नगर के भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज में हुई। शुरु से ही वह मेधावी रहे है। इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद नोएडा से बीटेक की पढ़ाई की। उसके बाद एनटीपीसी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयन हुआ। अब कंपनी ने उनका प्रमोशन डिप्टी मैनेजर के पद पर किया है। मां किरण वार्ष्णेय, बड़े भाई तनुज वार्ष्णेय समेत नगरवासियों ने मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया है।