मुजरिया । कृषि इंटर कॉलेज अलीगंज चौकी मुजरिया के मैदान में श्री रामलीला का शुभारंभ रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा विधिवत पूजन के उपरांत प्रभारी निरीक्षक थाना मुजरिया सुरेंद्र सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रजवलित कर किया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के जवाहर सिंह यादव टिंकू सोलंकी (आशीष) अरविन्द चौहान, अलीगंज फकरे आलम सेमरा,शिव कुमार शर्मा भीकमपुर,योगेंद्र यादव मटकुली,नरेंद्र यादव मटकुली, सत्यपाल सिंह सोलंकी,दीपक सोलंकी,रणजीत सिंह (शानू )सोलंकी,हाकिम सिंह यादव पूर्व लेखपाल, उपदेश चौहान,अंतिम सक्सेना, कमल सिंह चौहान,शुगर सिंह यादव, विपिन यादव, ओमप्रकाश पाल, विपिन मिश्रा प्रधान ,मुनेंद्र सिंह ढकपुरा,सोनपाल बघेल,उपस्थित रहे तथा गुरुदेव शर्मा ने हवन पूजन कराया उक्त कॉलेज के प्रधानाचार्य विजयपाल सोलंकी मेला संचालक रहेंगे