बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन के आदेशानुसार आयुक्त महोदय खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 जवाहर भवन लखनऊ के पत्र द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद के अन्त्योदय राशनकार्डधारकों हेतु 416.733 मै0 टन गेहॅू एंव 277.822 मै0 टन चावल एंव पात्र गृहस्थी राशनकार्डधारकों हेतु 6311.820 मै0 टन गेहॅू एंव 4207.880 मै0 टन चावल आवंटित किया गया है। उक्त आवंटित खाद्यान्न का वितरण माह जुलाई 2021 में 31-07-2021 के मध्य पी0एच0एच0 एंव अन्त्योदय कार्डधारकों को 03 किलोग्राम गेहॅू एंव 02 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क किया जायेगा। जनपद के समस्त पी0एच0एच0 एंव अन्त्योदय कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि वह अपने उचितदर विक्रेता से माह जुलाई 2021 में दिनांक 21-07-2021 से 31-07-2021 के मध्य 03 किलोग्राम गेहॅू एंव 02 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करें।