बरेली। विश्व जागृति मिशन बरेली मंडल बरेली द्वारा माता-पिता सम्मान दिवस कृतज्ञता दिवस के रूप में काशीराम वृद्ध आश्रम हॉटमैन कॉलेज के पास वृद्ध महिलाएं और पुरुषों के साथ मनाया गया । वृद्धजनों को उनकी जरूरत का सामान महिलाओं एवं पुरुषों की दिया गया। वृद्ध आश्रम ने कुर्सियां प्रदान करी । सभी को अलग-अलग दक्षिणा भी दी गई । उनके साथ समय बिताकर उनके खाने का सामान भोजन करा गया । ताकि उनको यह लगे हम वृद्ध जन अलग नहीं है समाज के साथ हैं सभी वृद्धजनों का महिला मंडल की ओर से तिलक चंदन किया गया एवं उनकी आरती उतारी गई । जैसा की सुधांशु महाराज जी द्वारा आह्वान किया गया है कि प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को श्रद्धा पर्व जरूर मनाये । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मिशन के प्रधान देवेंद्र खंडेलवाल, महामंत्री पवन कुमार अरोड़ा, संजय गर्ग, नरेंद्र नाथ खुराना, एम एल कालरा, नूतन मिश्रा, राकेश गुप्ता, राजकुमार चोपड़ा, महेंद्र गंगवार संजीव अग्रवाल, ए के दीक्षित, संदीप मेहरा एवं महिला मंडल की ओर से महिला प्रधान ममता गर्ग , सविता अरोड़ा, रेनू मिश्रा, सुमित्रा गंगवार, गीतेश गुप्ता, कंचन अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल , रीना अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा ।