मदर्स पब्लिक स्कूल में गांधी और शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई,भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी

बदायूं।।उझानी रोड स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान तथा उप प्रधानाचार्या डॉ दीपशिखा पंत के द्वारा मालार्पण के द्वारा हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने गांधी के सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के संदेश पर आधारित कविताएं, भाषण एवं नाटक प्रस्तुत किए। जिसमें गांधी जी तथा शास्त्री जी दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि महात्मा गांधी ने सत्य,अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दूसरी ओर शास्त्री जी के जीवन को सादगी की मिसाल के तौर पर देखा जाता है। विद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर से लेकर आस-पास के गांव तक स्वच्छता अभियान रैली निकाली तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आसपास सफाई रखने, प्लास्टिक का प्रयोग न करने, सूखा और गीला कचरा अलग-अलग फेंकने तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया। छात्राओं ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर नारों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश देकर जागृत किया। क्षेत्र को साफ सुथरा रखने की शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने शपथ ली तथा विद्यालय में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान ने सभी को गांधी एवं शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के बल पर देश को स्वतंत्रता दिलाई वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपने जीवन में सादगी और ईमानदारी को सर्वोपरि रखा तथा “जय जवान जय किसान” का नारा देकर किसानों और जवानों का गौरव बढ़ाया और बताया कि हमें गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए तथा स्वच्छता अनुशासन और देश प्रेम की भावना को सदैव बनाए रखना चाहिए। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ दीपशिखा पंत ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी का सच्चा सम्मान तभी है जब हम उनके बताए मार्ग पर चले और स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं।