बरेली। 26 सितम्बर को बरेली में घटी घटना को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर निर्दोष लोगों को कार्रवाई में न फँसाने की माँग की। सपा नेताओं ने कहा कि घटना के दौरान अनेक निर्दोष लोगों पर भी कार्रवाई की गई है, जो न्यायसंगत नहीं है। किसी भी जाँच या कार्रवाई का आधार केवल तथ्य होना चाहिए। उन्होंने माँग की कि प्रकरण की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जाँच कराई जाए, निर्दोष व्यक्तियों पर कार्रवाई न हो और केवल दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध ही विधिक कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव कानून व्यवस्था का सम्मान करती है, किंतु निर्दोषों को परेशान करना समाज में असंतोष फैला सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि आईजी उनकी अपील पर न्यायोचित निर्णय लेंगे।