बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने सोमवार को हुई मुठभेड़ के दौरान उस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जिसने 26 सितम्बर को श्यामतगंज पुल के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी ताजिम पुत्र हसीन निवासी काजी टोला, थाना बारादरी हारुन नगला पुल के पास बिना नंबर की काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से खड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी बाइक स्टार्ट कर भागने लगा। पीछा करने पर उसने राधा माधव स्कूल के पास पानी टंकी के निकट पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिससे ताजिम के बाएँ पैर में घुटने के पास गोली लग गई और वह गिर पड़ा। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक तमंचा, नाल में फंसा खोखा कारतूस, 315 बोर के दो जिंदा कारतूस तथा बिना नंबर की अपाचे बाइक बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि ताजिम पहले भी गौकशी और गैंगस्टर के मामलों में जेल जा चुका है। उसे मौलाना और सभासद अनीश द्वारा दंगा भड़काने के लिए भीड़ में अवैध असलाह के साथ रहने की सलाह दी गई थी। इसी के तहत उसने श्यामतगंज पुल के नीचे पुलिस पार्टी पर फायर किया था।