बरेली। उपद्रव और हालिया तनावपूर्ण घटनाओं के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार को सख्त कार्रवाई करते हुए इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान के करीबी बताए जा रहे मोहसिन रजा के सर्विस स्टेशन पर बुलडोज़र चला दिया। अवैध निर्माण को पूरी तरह जमींदोज़ कर दिया गया। इसी दौरान बानखाना क्षेत्र के रजा चौक पर अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर को भी ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों ने साफ कहा कि बिना अनुमति और बिजली चोरी से चल रहे ऐसे धंधों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात रही, जिससे पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी होगी और किसी तरह का हस्तक्षेप सहन नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि अवैध चार्जिंग सेंटर और अतिक्रमण से उन्हें लंबे समय से परेशानी हो रही थी। कुछ लोगों ने इसे उपद्रव के बाद प्रशासन की सख्ती का हिस्सा बताया और कहा कि अब साफ संदेश मिल गया है कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई महज़ शुरुआत है। शहरभर में चिन्हित अवैध कब्जों, निर्माण और धंधों पर जल्द ही बुलडोज़र चलेगा, चाहे मामला किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति से क्यों न जुड़ा हो।