बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय मे गंगा एक्सप्रेस वे के संबंध में बैठक आयोजित की। उन्होंने समस्त उप जिला अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि शेष भूमि खरीद का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। जिन गांवों में भूमि खरीदने का कार्य शेष बचा है उनका गांवों में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के द्वारा अनाउंस करा दिया जाए। डीएम ने अपील की है कि संबंधित ग्रामीण अपनी भूमि का बैनामा जल्द से जल्द कराएं अन्यथा भूमि को अधिग्रहण कर लिया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि विवादित मामलों एवं कमियों को दूर कर यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए इस कार्य के लिए लेखपाल एवं कानूनगो को लगाया जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार मौजूद रहे।