भाकियू सिक्स रोड निर्माण को डंपरों से सड़के खराब होने पर भड़की,प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता ने कहा गुनौरा बाजितपुर से सिरसौली मथुरा बरेली सिक्स रोड बनाने के लिए भारी डंपरों का प्रयोग करके भारी क्षति पहुंचाई है। इससे नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के नेतृत्व में ज्ञापन सिक्स लाइन के परियोजना निदेशक को सोपा । मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना सिक्स रोड के परियोजना निदेशक से शाम 4:00 बजे उनके कार्यालय में ज्ञापन देने गए। उन्होंने आग्रह किया कि इस मार्ग पर ज्यादा क्षमता के डंपर चलकर लगभग 900 मीटर मार्ग को क्षतिग्रस्त सिक्स रोड के ठेकेदारों द्वारा कर दिया गया है। इसका निर्माण इन्हीं से कराया जाए मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना और परियोजना निदेशक पी आईयू एमएस आईसे तीखी नोक झोंक मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने ज्ञापन में कहा है एक दर्जन से अधिक गांव रोज आते जाते हैं इस मार्ग से किसान अपनी मंडी की उपज खाद बीज निरंतर का सामान ले जाता है। इस मार्ग को तोड़कर किसानों के साथ ना इंसाफी हुई है । इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा परियोजना निदेशक संज्ञान ले यह टिकैत का संगठन है अगर रोड पर नव निर्माण नहीं कराया गया तो फिर सिक्स रोड पर टेंट गडकर धरना देंगे तथा परियोजना निदेशक कार्यालय पर भी प्रदर्शन करेंगे। मंडल के वरिष्ठ उपाध्याय चौधरी सौदान सिंह ने कहा इस रोड का निर्माण करने के लिए बहुत बड़े आंदोलन करने पड़े थे उसके बाद गुनौरा बाजितपुर से सिरसौली तक मार्ग को बनवाया गया था जिस तरह परियोजना निदेशक कह रहे हैं कि यह डंपर निर्माण कार्य में कार्य कर रहे हैं क्या इन्हें इतने ओवरलोडिंग लिंक रोड पर ले जाने की परमिशन है ओवरलोडिंग की जिला प्रशासन को पत्र दिया गया है एआरटीओ से जांच कराई जाए क्या इन पर खनन करने का परमिशन है यह ठेकेदार मनमानी तरीके से जिस रोड पर चाहते हैं उसे रोड को तोड़ देते हैं सरकार के पास नीतियां हैं अनीति के साथ कार्य नहीं होने देंगे आज सिरसौली गांव के दर्जनों लोग जिनमें प्रमुखता से रमेश चंद्र फौजी पूरनलाल कुशवाहा भारत सिंह मौर्य मुंशी कुशवाहा पीतांबर कुशवाहा रामचरण सागर रामधुन पाली बिसौली ब्लॉक अध्यक्ष योगेश यादव नकी अहमद शिवदयाल सागर पूरनलाल पाली आदि जर्जनों लोग उपस्थित रहे