उझानी पालिका के दूषित पानी मामले ने तूल पकड़ा,पुलिस ने रोका,कांग्रेसी धरने पर बैठे

उझानी ।नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 100वें दिन प्रेमवती, शांति, राजेंद्री, कमला और सुक्को क्रमिक अनशन पर बैठी। , धरना स्थल पर अपराह्न 11:00 बजे सभी आंदोलनकारी जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव कुमुद गंगवार के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए छतुइया रेलवे क्रॉसिंग पर धरना प्रदर्शन करने हेतु चले ग्रामीण मीलाल नगला ग्राम के पास रोड पर पुलिस ने आंदोलनकारीयो को रोक दिया गया। इसके उपरांत अपर जिलाधिकारी से जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने टेलीफोन पर वार्ता की उनसे वार्ता होने के आंदोलनकारी वहीं सड़क के किनारे पेड़ों के नीचे बैठ गए। दोपहर 12:30 बजे करीब तहसीलदार बदायूं आए उन्होंने आंदोलनकारीयो को समझाने का प्रयास किया परंतु ओमकार सिंह और आंदोलनकारीयो ने कहा कि जब तक हमें लिखित और ठोस प्रमाण नहीं मिलेगा कि नगरपालिका उझानी ने दूषित पानी के नाले के डायवर्जन की कार्य योजना क्या बनाई गई है तब तक हम आंदोलन खत्म नहीं करेंगे और सड़क पर बैठेंगे, उसके उपरांत 1:00 बजे उझानी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी त्रिपाठी जी आए और उन्होंने बताया कि इस दूषित पानी के नाले के डायवर्जन के लिए पूरी लिखित कार्रवाई हो चुकी है और 34 करोड़ रूपया स्वीकृत हो चुका है और जल्दी ही डेढ़ महीने में कार्य शुरू हो जाएगा और उस कार्य योजना की प्रति देते हुए उपस्थित आंदोलनकारीयों को पढ़कर भी सुनाया गया इसके उपरांत ओमकार सिंह ने संघर्ष समितिऔर ग्राम वासियों से राय लेकर घोषणा की यह आंदोलन दो माह के लिए स्थगित किया जाता है अगर 29 दिसंबर 2025तक दूषित पानी के नाले के डायवर्सन का काम धरातल पर शुरू नहीं हुआ तो 30 दिसंबर को पुनः आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। उपस्थित अधिकारियों ने नेताओं ने क्रमिक अनशन कारी महिलाओं का जल पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
इसके उपरांत सभी लोग नरूउ हाईवे के पास धरना स्थल पर आए जहां पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव कुमुद गंगवार ने सभी ग्राम वासियों का बहुत आभार प्रकट किया कि इतने धैर्य के साथ इतना लंबा आंदोलन आप लोगों ने चलाया आप बहुत-बहुत साधुवाद के हकदार हैं । उपस्थित ग्राम वासियों को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव सिंह राठौर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राम रतन पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, एससी एसटी कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया ने भी संबोधित करते हुए इस आंदोलन को इतने धैर्य के साथ चलने के लिए सभी ग्राम वासियों को का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में संघर्ष समिति के योगेंद्र सिंह सोलंकी कमल प्रताप सिंह तेजेंद्र कश्यप ,राजाराम जाटव ,छोटेलाल जाटव, हेम सिंह, राघवेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, रामलाल ,भगवान सिंह वीरपाल वेदपाल, विनोद कुमार सिंह योगेश कुमार ,मनिंदर ,
वेदपाल, राजेश ,हरी बाबू ,रामदेव सोलंकी, राम सिंह, विनोद कुमार बालू सिंह, शंकर लाल, सुखराम, गुड्डू श्याम बाबू, सोहनलाल , रामलाल शैलेंद्र कुमार सिंह, वैभव सोलंकी पातीराम , बृजेश कुमार ,अरुण सागर ,गौरी शंकर, कमल प्रताप सिंह,अनिल चौहान, गौतम सिंह अनूप सिंह, वीरपाल सोलंकी, अमर सिंह ,सुखराम ,लाल सिंह ,नितिन कुमार, हरी बाबू ,बेचेलाल, विवेक कुमार, रोहित सिंह ,रूपचंद, अमर सिंह, सोहनलाल मौर्य, गुड्डू सिंह ,देवेंद्र सिंह ,सीटू सिंह ,भगवान सिंह, फूल सिंह, रामचंद्र , विनोद कुमार सिंह आदि सैकड़ो ग्रामीण और कांग्रेसी उपस्थित रहे ।