पीलीभीत। राष्ट्रीय मानव अधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट भारत नई दिल्ली के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र व गुजरात राज्य प्रभारी प्रेमपाल गोरखनाथ मंदिर पहुंचे ,राष्ट्रीय मानव अधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट भारत नई दिल्ली के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र व गुजरात राज्य प्रभारी प्रेमपाल उत्तराखंड से प्रस्थान कर गोरखपुर स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने मंदिर के मुख्य पुजारी रविंद्र नाथ से तीसरी बार शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्य पुजारी रविंद्र नाथ ने कहा कि “मेरा पूरा संत समाज आपके संगठन के साथ है और गोरखपुर में आपके संगठन का स्वागत है। यदि आपके संगठन के माध्यम से कोई समस्या हमारे यहां तक आती है तो उसका तत्काल समाधान किया जाएगा।” इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा नगर टीम बीसलपुर के नगर महामंत्री महंत अवनीश रतन, नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी, एवं सोम सिंह भी मौजूद रहे। प्रेमपाल ने रामपुर निवासी द्रोपती (पति स्व. नरेश) के मामले में भी मुख्य पुजारी से वार्तालाप किया और न्याय दिलाने का आग्रह किया। इस पर पुजारी और संगठन ने आश्वासन दिया कि गरीब और असहाय लोगों को अवश्य न्याय मिलेगा। इसके साथ ही योगी हनुमान नाथ (जिला पीलीभीत) से भी उपस्थित रहे। वे न्यूरॉनपुर मुड़िया आश्रम के संरक्षक एवं गुरु गोरखनाथ गोरखपुर प्रेमपाल मंदिर से जुड़े हुए हैं।