बदायूँ। होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन एवं जे,एस (पी .जी) कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में मिशन शक्ति के अंतर्गत जेंडर इक्वैलिटी (लैंगिक समानता) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। जेएस पीजी कालेज में कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक़ विकास यादव एवं प्राचार्य राहुल कुमार के द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया, जिसमें संस्थान के स्टाफ़ एवं बच्चों ने सहभागिता की। कार्यशाला का संचालन होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन की निदेशक डॉ. कृष्णा सिंह ने समानता अधिकार है, उपकार नहीं” के नारे के साथ किया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से जिला मिशन समन्वयक छवि वैश्य, सेंटर मैनेजर प्रतिक्षा मिश्रा, केस वर्कर, दुर्गेश शर्मा, सुपरवाइजर रिंकी, तथा पुलिस विभाग से एसएसआई मनोज कुमार (थाना आलापुर), महिला आरक्षी रूपा और आर्ची सोनम विशेष रूप से उपस्थित रहीं। संगोष्ठी में वक्ताओं ने महिलाओं के अधिकारों, लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा रोकथाम और महिला सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। कार्यक्रम में राजकीय प्रशिक्षक अशोक कुमार सिंह, स्वयंसेवी कुमकुम, सोशल मीडिया प्रभारी अफ़्फ़ान खान एवं सुरेंद्र गौतम, साथ ही महाविद्यालय के समस्त शिक्षको सहित समस्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि जेंडर इक्वैलिटी न केवल समाज के संतुलित विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का भी प्रमुख साधन है।