बरेली। संयुक्त व्यापार मंडल के समस्त साथी डीआईजी और एसपी सिटी से मिले व्यापारी यह मांग करते हैं जिस किसी की वजह से शहर की फिजा खराब हुई है सख्त से सख्त जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए जिन अराजक लोगों ने बाजारों का माहौल खराब किया है उनको सलाखों के पीछे डाला जाए, और जो बाहर से पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी उनका खर्च और जो शहर में व्यापार प्रभावित हुआ उसके नुकसान की भरपाई उन दोषियों से वसूली जाए, जिन्होंने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया है जिससे बरेली शहर में अब कोई भी परिंदा इस तरह की हरकत करने के बारे में कभी सोचे भी न, काफी लंबे समय के बाद बाजारों में रौनक लौटी है त्योहारी सीजन भी है शादी उत्सव भी हैं इस तरह का माहौल अब व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेगा, पूर्व में भी ऐसी कई बार घटनाएं हो चुकी हैं और व्यापारियों ने बहुत दंश झेला है बाहर के व्यापारियों ने बरेली व्यापारियों को माल देना बंद कर दिया था आसपास के लोगों ने बरेली से माल लेना भी बंद कर दिया था,। दूसरी और आपको एक चीज और बताना चाहते हैं कल 3000 लगभग की फोर्स बुलाकर आपने कुछ जगह को पाबंद कर दिया लेकिन बाजारों में फोर्स ना होने की वजह से अन्य बाजारों में साजिश कर्ताओं ने प्रदर्शन किया, भविष्य में इस चीज का भी ख्याल रखा जाए खास तौर से सराफा मार्केट वहां निरंतर फोर्स की गश्त होती रहे। अतः हम समस्त व्यापारी आपसे यह मांग करते हैं योगी जी की सरकार में बरेली इस आग में न झुक जाए दोषियों के खिलाफ शख्स सख्त कार्रवाई और बाजारों में सुरक्षा का माहौल दिया जाए। आज मिलने वाले व्यापारियों ने राजकुमार अग्रवाल सर्राफ,विशाल मेहरोत्रा,पवन अरोड़ा,सुरेंद्र रस्तोगी,शोभित सक्सेना,रामकृष्ण शुक्ला, पिंका सरदार जी,सुदेश अग्रवाल,संजय आनंद,सुधीर गोयल,दीपक द्विवेदी,सरदार,एम पी सिंह,राजकुमार राजपूत,संजय आनंद,आदि लोग मौजूद रहे।