बदायूं। बिल्सी विधानसभा क्षेत्र वासियों को एक बड़ी सौगात मिली है। विधायक हरीश शाक्य ने ग्राम पंचायत शहजाद नगर में अंत्येष्टि स्थल के निर्माण का शिलान्यास किया । इस कार्य के लिए शासन से 25 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कराई गई है विधायक हरीश शाक्य ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास उनकी प्राथमिकता में है लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र में अंत्येष्टि स्थल की कमी महसूस की जा रही थी शासन की मदद से अब ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के समय किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी उन्होंने बताया कि इस स्थल पर बाउंड्रीवाल, चबूतरे, रोड और पानी की व्यवस्था भी कराई जाएगी ताकि लोगों को हर सुविधा मिल सके उन्होंने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार गांव-गांव तक विकास पहुंचाने के लिए लगातार योजना चला रही है सरकार की नीतियों से आज ग्रामीण अंचल में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार हो रहा है इस कड़ी में ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक जरूरत को देखते हुए अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जा रहा है सभी ग्राम वासियों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि इस सुविधा से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी ग्रामीणों का कहना था कि पहले अंतिम संस्कार के लिए खुले स्थान का सहारा लेना पड़ता था जिससे बरसात और गर्मी के मौसम में काफी समस्याएं आती थी अब सुविधाजनक स्थल बनने से लंबे समय से चली आ रही उनकी समस्या का समाधान हो गया।