बदायूँ। राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ में आज राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेन्स सप्ताह (17 से 23 सितम्बर 2025 तक) का शुभारम्भ फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. (डा0) अरुण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सेल्फी बूथ का रिबन काटकर किया। प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार ने इस अवसर पर बताया कि फार्माकोविजिलेन्स का उद्देश्य दवाओं के दुष्प्रभावों की सतत निगरानी कर उन्हें रिपोर्ट करना है, ताकि समय रहते मरीजों को सुरक्षित किया जा सके एवं दवा उपयोग को आवश्यकतानुसार रोका जा सके। फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष एवं एडवर्स ड्रग रिएक्शन मॉनिटरिंग सेंटर (ए.एम.सी.) के कोऑर्डिनेटर डॉ. रश्मि सिंह ने जानकारी दी कि इस वर्ष का थीम है – “Your Safety, Just a click away: report to PvPI” (आपकी सुरक्षा बस यू क्लिक करें, पीवीपीआई को रिपोर्ट करें)। उन्होंने बताया कि इस जागरूकता सप्ताह में चिकित्सा शिक्षकों, रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा मरीजों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। उद्घाटन दिवस पर एम.बी.बी.एस. बैच 2023 के छात्रों ने वॉकथॉन आयोजित कर आमजन को दवाओं के दुष्प्रभाव रिपोर्ट करने हेतु जागरूक किया। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों में वॉकथॉन, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, नुक्कड़ नाटक (गोद लिये गये गाँव में) तथा अन्य गतिविधियाँ शामिल होंगी। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य डॉ. नेहा सिंह, प्रमुख अधीक्षक डॉ. रितुज अग्रवाल सहित डॉ. अमृता बाजपेयी, डॉ. बैंकटनारायण, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. सुचेता यादव, डॉ. लालेन्द्र यादव, डॉ. अमित कुमार, डॉ. नितेशपति तिवारी, डॉ. आजाद, डॉ. नरवीर यादव, डॉ. राजेश शाक्य, डॉ. नुदरत समेत सभी संकाय सदस्य तथा एम.बी.बी.एस. एवं पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।