बदायूं। धर्मा सेवा ट्रस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी जरूरतमंदों के लिए भोजन के साथ-साथ मिष्ठान भी वितरण किया गया। राणा प्रताप सिंह लोगों को संबोधित करते हुए कहा मोदी जी की प्रेरणा से ही इस देश के गरीबों का सम्मान बड़ा है मोदी जी ने जो काम किए हैं वह काम नीचे के लोगों को ऊपर उठने के काम हैं और हम सबको सेवा कार्य के लिए समर्पित रहना चाहिए धर्मा सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन चल रही भोजन की सेवा भी मोदी जी के ही एक प्रेरणा का हिस्सा है। राणा प्रताप सिंह ने कहा हम सबको मोदी जी के जीवन चरित्र से सीखना चाहिए कि देश के लिए किस प्रकार आगे ले जाना है प्रत्येक गरीब के छोटे से छोटे चाहे आवास हो चाहे शौचालय हो चाहे किसान सम्मान निधि हो आयुष्मान कार्ड हो बच्चों की पढ़ाई हो मेक इन इंडिया हो सभी देश हिकी योजनाओं को लागू करके देश को सशक्त करने का काम किया है हम सब भी उनके कार्यों में थोड़े-थोड़े भागीदार बने और सेवा के कार्य में अपने को लगे अच्छा रहेगा। आज कार्यालय पर मोदी जी के चित्र को तिलक किया गया मिठाई खिलाई गई और सभी ने बड़े हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया