उझानी पालिका का दूषित पानी रोकने को नरुऊ हाईवे के पास क्रमिक अनशन 88 वें दिन भी जारी

उझानी।नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 88 वें दिन प्रातः 10:00 बजे अमर सिंह जाटव, शंकर लाल जाटव ,राजवीर जाटव, राजाराम जाटव और गुड्डू जाटव क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 ,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन , जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुधीर उपाध्याय , जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल यादव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज बेरोजगार दिवस और यहां पर पांच लोग तो क्रमिक अनशन पर बैठेते हैं लेकिन उनके साथ सैकड़ो लोग सत्याग्रह धरना स्थल पर बैठे हैं वह वास्तव में बेरोजगार हैं क्योंकि इनकी खेतों में खड़ी फसलों को दूषित पानी निगल चुका है और यह आसपास जाकर गांव में मेहनत मजदूरी का काम करते हैं परंतु पिछले 87 दिनों से यह इस पानी के दंश को मिटाने के लिए यह सब धरना स्थल पर बैठते हैं तो यह सभी आंदोलनकारी बेरोजगार हैं और इनका उनके समक्ष अब रोजी-रोटी की समस्या इनके आगे आने वाली है और जब किसी व्यक्ति के सामने रोजी रोटी की समस्या आती है तो वह जिस परिस्थिति से होकर गुजरता है उसे प्रशासन को सोचना होगा ऐसा ना हो यह आंदोलन आगे चलकर दूसरा रूप न ले ले अतः प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस दूषित पानी से इन ग्राम वासियों का छुटकारा दिलाने का काम शुरू कराने की कृपा करें। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव इगलास हुसैन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुधीर उपाध्याय कृष्ण वीर मौर्य ,जिला कांग्रेस सचिव वीरपाल सिंह यादव लोकेश गौड ने कहा कि यहां पर जितने हम अनशनकारी बैठे हैं सभी बेरोजगार हैं और इसलिए बेरोजगार दिवस पर सरकार से मांग करते हैं कि दूषित पानी की समस्या खत्म करके हमें रोजगार देने की कृपा करें। धरना स्थल पर तेजेन्द्र पाल कश्यप कमल प्रताप सिंह , योगेंद्र सिंह सोलंकी, छोटेलाल, पातीराम ,धनपाल सुखराम ,बादाम सिंह, अनुराग सिंह भगवान सिंह ,वीरपाल ,फूल सिंह ,शंकर लाल, पन्नालाल ,श्याम बाबू, राजकुमार नागेंद्र सिंह ,देवेंद्र सिंह आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।