बदायूं। आज जिला बस ऑपरेटर यूनियन ने जिला बस यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में प्राइवेट बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के लिए एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन को दिया। जिला बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने एडीएम प्रशासन को बताया कि 40 वर्ष पूर्व नगर पालिका बदायूं द्वारा IDSMT से लोन लेकर कंपनी बाग में प्राइवेट बस स्टैंड एवं वाटर वर्क्स कंपलेक्स पर दुकानें बनवाकर रेंट पर बस ऑपरेटर और दुकानदारो को दिया गया था नगर पालिका द्वारा बसों से प्रति चक्कर पार्किंग फीस वसूल की जाती है और दुकानदारों से प्रतिमाह किराया लिया जाता है । नगर पालिका बदायूं जैसा कि हमें ज्ञात हुआ है कि जो कर्जा आईडी एसएमटी से लिया था वह चुका दिया है। 40 सालों में प्राइवेट बस स्टैंड की और दुकानों की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है इस कारण बस स्टैंड का और दुकानों का जीर्णोद्धार होना आवश्यक है। नगर पालिका में बात करने के बाद ज्ञात हुआ की 4 करोड़ रूपया नगर पालिका का आया हुआ है जो कि केवल बस स्टैंड और नगरपालिका वॉटर वर्क्स कंपलेक्स में ही खर्च हो सकता है परंतु लोन होने के कारण उसे पर पाबंदी लगी हुई है ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि आईडी एसएमटी के डायरेक्टर द्वारा पाबंदी हटवाकर और नगर पालिका से आख्या मंगा कर प्राइवेट बस स्टैंड एवं वाटर वर्क्स कंपलेक्स दुकानों का जीर्णोद्धार द्वार कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला बस आपरेटर यूनियन के महासचिव मुसतैहक खान, सचिन, मिंटू गुप्ता कोषाध्यक्ष राजू जैन, भारत गुप्ता, रामू गुप्ता ,कामरान, प्रदीप कुमार छोटेलाल ,नेत्रपाल सिंह आदि बस मालिक उपस्थित रहे।।