बदायूं। भारतीय किसान यूनियन थाना बिनावर के गांव सेमरमई पहुँची। पुलिस की दविश में शाकिर अली 15 सितंबर रात्रि को हादसे में मौत हो गई। मौत को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश। भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना गांव सेमरमैई दलदल के साथ आज पहुंचे उन्होंने कहा मासूम तीन बच्चे जो अनाथ हो गए हैं मां-बाप दोनों ही खत्म हो गए मां का इंतकाल कई वर्ष पूर्ण हो चुका जिसका भरण पोषण और उनका जीवन यापन करने के लिए शाकिर अली ही बचे हुए थे परंतु 15 सितंबर की रात को पुलिस दविश देने गईI शाकिर अली की मौत हो गई । इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह ने कहा इन बच्चों को न्याय मिलना चाहिए सदर तहसील अध्यक्ष ठाकुर अर्जुन सिंह ने कहा इन बच्चों को सरकार 50 लाख का मुआवजा प्रदान कराये प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक सलारपुर अध्यक्ष पप्पू सैफी ठाकुर कृष्ण पाल सिंह बृजपाल प्रजापति साबिर अली भंवर पाल सिंह सदर तहसील उपाध्यक्ष केसर अली सुरेश दीवान भूरे अली नन्हे राजपूत फैयाज अली समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे जिला प्रशासन ने बच्चों के साथ वादा खिलाफी की तो होगा बड़ा आंदोलन।