उझानी । नगर के पंजाबी कालोनी निवासी समाज सेवी /बीमा एडवाइजर अनुराग धींगड़ा ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में 75 वीं बार ब्लड डोनेट किया । श्री धींगड़ा ने बताया कि जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, या स्वयं सेवी संस्था हो जहाँ से भी ब्लड डोनेट करने की खबर आती है तो वह बेहिचक अपने खर्चे पर ब्लड डोनेट करने चले जाते हैं चाहे वह कैम्प जिले के बाहर का हो या जिले में हो । उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेट करने के बाद फक्र महसूस होता है कि मेरे द्वारा डोनेट किए गए ब्लड किसी व्यक्ति के जीवन के काम आता है । उन्होंने कहा कि हरेक नागरिक को ब्लड डोनेट करना चाहिए ब्लड डोनेट करने से हार्ट हेल्थ सुधरती है ,आयरन का संतुलन बना रहता है जिससे हार्ट अटैक का खतरा घटता है,नया रक्त निर्माण शरीर नए रक्त सेल्स बनाता है जिससे मेटाबॉलिज्म सुधरता है तथा एक बार रक्तदान करने से लगभग 650 कैलोरी तक बर्न होती हैं सभी नागरिकों को ब्लड डोनेट अवश्य करना चाहिए। रक्तदान शिविर के अनंत में लिसिंग मैक्स योगी 21फाउंडेशन के अध्यक्ष राजन मेंदीरत्ता व राजकीय मेडिकल कॉलेज गिनोरा के प्राचार्य अरुण प्रकाश ने समाज सेवी अनुराग धींगड़ा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।