बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव नगरिया कलां निवासी राजो पत्नी स्वर्गीय रमेश ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके पुत्र आनंद बाबू को गांव के ही अजमल खां पुत्र समद खां और जाविर पुत्र जान मोहम्मद ने 9 सितम्बर की शाम जबरन पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि आनंद बाबू को शराब पिलाकर 10 सितम्बर को उससे 146 वर्ग मीटर जमीन का बैनामा करा लिया गया और दस लाख रुपये देने का आश्वासन दिया, लेकिन कोई भुगतान नहीं किया। पीड़िता ने बताया कि पुत्र के अचानक गायब होने पर जब गांव में तलाश की तो जानकारी मिली कि उसने विपक्षी पक्ष के नाम बैनामा कर दिया है। जब वह पूछताछ करने विपक्षी पक्ष के घर पहुंची तो जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज कर भगा दिया गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को 112 नम्बर पर कॉल की। पुलिस ने आनंद बाबू का मोबाइल नम्बर मिलाया तो उसने बताया कि वह हाईवे पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। बाद में होश आने पर वह अपनी बुआ के घर सिंघाई नवादिया पहुंचा, जहां से परिजनों को सूचना मिली। पीड़िता ने पुत्र को साथ लाकर थाने पहुंचकर पूरे मामले की तहरीर दी। उसने जिलाधिकारी और एसएसपी से प्रार्थना की है कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।