बरेली। योगी सरकार में गुंडों को जेल भेजा जा रहा है रोजाना पुलिस मुठभेड़ कर रही है अपराध कम कर रही है, अब पुलिस ही गलत रास्ता अपना रही थाना सिरौली में पीड़ित के बाल पकड़कर पिटाई कर रहे हैं दारोगा जी और दूसरी तरफ रामगंगा चौकी के सिपाई ने तेजवीर सिंह गांव में गलत लोगों से मिलकर आतंक मचा रहे हैं गांव वाले परेशान है। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के ग्राम अंगूरी टांडा के निवासियों ने एकत्रित होकर एसएसपी से शिकायत करते हुए रामगंगा पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल तेजवीर सिंह की शिकायत करते हुए बताया की उक्त कांस्टेबल आसमाजिक तत्वों के साथ मिलकर ग्राम वासियों को परेशान करते हैं और बेवजह लोगों को उठाकर चौकी ले जाते हैं वह उनसे रकम लेकर छोड़ देते हैं जिसमें से आसमाजिक तत्वों को कमीशन भी देते है। ग्राम वासी नफीसा , नफ़ारत,रियाजन, हसनैन, अकरम ने बताया कि रामगंगा चौकी पर तैनात सिपाई तेजवीर सिंह के आंतक से पूरे गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है वह आए दिन गाँव वालों से अवैध वसूली करता है. गाँव वालों ने बताया की उक्त कांस्टेबल कई वर्षो से वहाँ तैनात है पीड़ितों ने कार्यवाही की मांग की है। शिकायत करने वालों में तस्लीम, सद्दाम, तहजीब, मोहम्मद कैफ, हनीफ, शाहिद, फैजान, रईस अहमद, फहीम, बिलकिस, हुसनैन नथिया ,रूप बानो , इकरार , रहीस अहमद आदि मौजूद रहे।