उझानी पालिका का दूषित पानी रोकने को नरुऊ हाईवे के पास क्रमिक अनशन 83 वें दिन भी जारी
उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 83 वें दिन प्रातः 10:00 बजे छोटेलाल जाटव ,वेदपाल जाटव ,राजाराम जाटव ,रिंकू सोलंकी और नेपाल सिंह सोलंकी क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप यादव,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और श्रमिक नेता मोहम्मद असरार अहमद,, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन , जिला सचिव वीरपाल यादव, शहर उझानी के पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण पाराशर, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव मुजाहिद रज़ा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर का आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज हमारे बीच में मान्य उच्च न्यायालय में बल द्वारा हमारा पक्ष रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप यादव जी हमारे बीच में आए हैं हम उनका बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय में हमारे पक्ष को विधिवत रूप से रखा और माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने हमारे पक्ष में बदायूं प्रशासन को निर्देश जारी किए । उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप यादव जी ने कहा कि हमारे पीआईएल की अगली डेट 25 सितंबर 2025 को लगी है जिसमें बदायूं प्रशासन को नगर पालिका उझानी से आ रहे दूषित नाले के पानी को रोकने की योजना को मान्य उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करना है मुझे विश्वास है कि प्रशासन ठोस योजना प्रस्तुत करेगा और आपका 20 साल से चल रहा दंश समाप्त होगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र की इस ऐतिहासिक आंदोलन जिसमें बच्चे, महिलाएं, वृद्ध युवा सभी ने मिलकर है जो संघर्ष किया है और अब यह संघर्ष सफलता के लिए सफलता की और अग्रसर है। धरना स्थल पर शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्रमिक नेता असरार अहमद,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन , जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल यादव , शहर कांग्रेस कमेटी के उझानी के पूर्व अध्यक्ष अरुण पाराशर पूर्व जिला सचिव मुजाहिद रजा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने कहा कि हम सभी कांग्रेसी इस सत्य की लड़ाई में ग्राम वासियों के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। धरना स्थल पर तेजेन्द्र पाल कश्यप कमल प्रताप सिंह ,नेपाल सिंह सोलंकी ,राजाराम जाटव, छोटेलाल जाटव, योगेंद्र सिंह सोलंकी, प्रेमचंद सीटू सिंह ,शैलेंद्र कुमार सिंह, ओमपाल, राजाराम, श्रीमती प्रेमवती राजेंद्री, श्रीमती सजावती, श्रीमती राम बेटी, श्रीमती लडैती, नंद दयाल राजाराम ,पप्पू सिंह, पूरन ,राजकुमार बृजेश सागर, राजकुमार, अशोक कुमार, राजबहादुर ,वीरपाल, रामलाल लोकेश कश्यप ,बृज किशोर, नेपाल सिंह ,गुरुदेव मोतीराम, फूल सिंह आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।




















































































