बदायूं। बदमाशो ने पूछने पर बताया कि साहब हम लोग आज एक छोटा हाथी पिकअप व एक मोटर साइकिल पर बैठकर ग्राम महरौली से चलकर गंगा एक्सप्रेस-वे के बराबर मे बनी पक्की सडक से चलकर अपनी पिकअप गाडी व मोटर साइकिल को अन्डर पास से पहले छिपा कर अन्डर पास के नीचे बैठ कर सडक किनारे पडे बिजली के मंहगे केविल जिनकी कीमत दसियों लाख के आस-पास होती है जो जमीन के नीचे विछाये जाते हैं, जिनके बारे मे हम लोगो ने पहले से ही जानकारी कर ली थी उन्ही केविल के बन्डलो की चोरी करने आये थे हमारे उन केविलो को चोरी करने से पहले ही हमे पुलिस ने पकड लिया और हमारी पिकअप व मोटर साइकिल भी पकड ली थी और चुप हो गये अमन आदि उपरोक्त आदि अभियुक्त गण से कडाई से पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि हम लोगों ने करीब एक महीना पहले दातागंज से पहले बदायूँ को जाने बाली सडक पर खाटू श्याम मन्दिर से मन्दिर के कमरे के अन्दर रखे मुकुट बासुरी पायल व दान पात्र तोडकर रुपये चोरी किये थे। खाटू श्याम मन्दिर मे चोरी किये गये चाँदी के आभूषण मुकुट व अन्य चाँदी के जेवरात बरामद किये गये। अभि0 अमन व लतीफ उपरोक्त द्वारा बसौवा गांव थाना उझानी के घर मे चोरी हुये जेवरात एक जोडी पाजेब चाँदी की व एक अंगुठी चाँदी की बरामद कराया। जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर पंजीकृत है। उल्लेखनीय यह है कि खाटू श्याम मन्दिर की चोरी मे फरदीन पुत्र इद्ररीश नि0 वार्ड नं0 5 बडा इमाम वाडा थाना दातागंज व अरशद अली पुत्र सुबराती नि0 पुरैनी थाना दातागंज जनपद बदायूँ व मोहम्मद इद्ररीश पुत्र नूर मोहम्मद वार्ड नं0 11 कस्वा व थाना दातागंज बदायूँ का भी नाम प्रकाश मे आया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेज दिया।